MENU

दीपको से रौशन हुआ कचहरी परिसर



 03/Nov/21

दीवानी कचहरी परिसर में मंगलवार को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए संपूर्ण न्यायालय परिसर की साफ-सफाई के साथ मिट्टी के दीपों की दीप माला बनाकर न्याय को प्रकाश के प्रतिरुप में मानते हुए समाज को स्वच्छता और सबके लिए न्याय की कल्पना साकार करने का संदेश दिया।

जनपद एवं सत्र न्यायाधीश डा.अजय कृष्ण विश्वेश ने दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दीप समर्पित करते हुए अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए समाज में आर्थिक रुप से कमजोर और निरीह लोगों को नि:शुल्क मदद करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व शासकीय अधिवक्ता अवधेश सिंह ने किया था। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2807


सबरंग