MENU

डॉलिम्‍स सनबीम वर्ल्‍ड स्‍कूल ने जरूरतमंद बच्‍चों के सहयोग हेतु वस्‍तुओं का वितरण



 23/Oct/21

डॉलिम्‍स सनबीम वर्ल्‍ड स्‍कूल की पहडिया शाखा ने सारनाथ एवं चिरईगॉव में जरूरतमंद बच्‍चों के सहायतार्थ विद्यालय की ओर से वस्‍त्र खिलौने, खाद्य सामग्री एवं स्‍टेशनरी आदि का वितरण किया गया। त्‍योहारों के इस मौसम में बच्‍चे वस्‍तुएँ पाकर अत्‍यन्‍त प्रसन्‍न हुए। इस कार्य में विद्यालय के बच्‍चों ने तथा तथा विद्यालय परिवार के सदस्‍यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया।

इस कार्य को सम्‍पन्‍न करने में विद्यालय के अध्‍यक्ष श्री प्रदीप बाबा मधोक एवं विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने इस कार्य में अपना अमूल्‍य योगदान दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवातस्‍व ने बच्‍चों को सामग्री प्रदान कर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हुए उनका उत्‍साहवर्धन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8660


सबरंग