MENU

आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत एनडीआरएफ ने दशास्वामेध घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान



 21/Oct/21

एनडीआरएफ ने आजादी का अमृत महोत्सवके अंतर्गत आज दशास्वामेध घाट पर गंगा सेवा निधि के साथ स्वच्छता अभियान चलाया । विदित है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनडीआरएफ वाराणसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती आ रही है और बल के रेस्कुएर्स भी अलग-अलग जगहों पर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देते रहते हैं।

वाराणसी में एनडीआरएफ की दश्स्वमेध घाट टीम के जवानों ने गंगा सेवा निधि के कार्यकर्ताओ के साथ गंगा घाटों की सफाई की और आने वाले तीर्थयात्रियों और जनसामान्य को भी बनारस को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित व जागरूक किया

एनडीआरएफ ने अपनी कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा के बल पर किसी भी आपदा में लोगों को राहत पहुँचाने और उनके जीवन की रक्षा की है जिससे जनसामान्य के ह्रदय में एनडीआरएफ की मानव सेवा में समर्पित एक अलग ही छवि दिखाई देती है  चाहे बाढ़ हो, आंधी तूफान हो, ध्वस्त ईमारत हो, सड़क दुर्घटना हो, निशुल्क चिकित्सा, घाटों पर लोगों के डूबने की घटनाएँ हों या किसी भी प्रकार की औद्योगिक आपदा हो, सभी जगह एनडीआरएफ ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से हजारों लोगों के जीवन की रक्षा की है। इस अवसर पर गन्दगी और अनियोजित फैले कूड़े-करकट की आपदा से लड़ने के लिए एनडीआरएफ पूरी तरह से मुस्तैद और तैयार है |

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सवके अंतर्गत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कि तरह स्वच्छ काशी स्वस्थ काशी के सन्देश को लेकर हम स्वछता अभियान चला रहे हैं और साथ ही भौतिक स्वछता के साथ साथ वैचारिक स्वछता का अभियान भी चला रहे हैं जिससे इस अभियान को लोगों की सोच में डाला जा सके और लोग स्वयं ही बिना किसी स्वार्थ के देश को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सकें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8681


सबरंग