MENU

इनरव्हील साउथ क्लब की ओर से बच्चों को दिया गया सिलाई मशीन व साईकल



 21/Oct/21

इनरव्हील साउथ की एक बैठक क्लब के जिला अध्यक्ष पूनम कपूर के आगमन पर साय 5 बजे आहूत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष पूनम कपूर के दीप प्रज्वलन के पश्चात् क्लब की सदस्य गरिमा पांडेय द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। छाया वर्मन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों एवं अध्यक्ष का स्वगात इनरव्हील क्लब के तरफ से किया। तत्पश्चात् क्लब के सचिव द्वारा अध्यक्ष को एवं जिलाध्यक्ष को कॉलर प्रदान किया गया। क्लब की सदस्य छाया वर्मन व रीता साह ने इनरव्हील के प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया। सभा को क्लब अध्यक्ष पूनम कपूर ने सम्बोधित किया एवं नए सदस्यों का परिचय अतिथियों एवम् अन्य सदस्यों से  कराया। क्लब सामजिक कार्य भी निरन्तर करती आ रही है। इसी कड़ी में एक सिलाई मशीन सिमरन को व पढ़ाई हेतु अनुदान वल्लभ विद्या निकेतन की कक्षा 9 की छात्रा रितिका अग्रहरि को प्रदान किया गया। ।my life ngo को एक तिपहिया व बच्चों हेतु एक साईकल दिया गया। क्लब के त्रिमासिक newsletter क्लब की सदस्य ऋचा अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे निदेशक ने सभा को संबोधित किया व धन्यवाद ज्ञापित किया, राष्ट्र गान होने के साथ ही सभा समाप्त कर दी गयी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2160


सबरंग