MENU

मूर्ति विसर्जन हेतु एनडीआरएफ की टीमें तैनात



 18/Oct/21

नवरात्र एवं विजयदशमी के संपन्न होने के उपरांत पूरे काशी में दुर्गा माँ की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम ज़ोरों-शोरों से शुरू हो गया है | वाराणसी के प्रमुख घाटों, तालाबों, सरोवर और पोखरों में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की छह टीमों को संकुलधारा, इश्वरगंगे, कम्पनी बाग़, विश्वसुन्दरी, लक्ष्मीकुंड और खिरकिया घाट पर तैनात किया गया | इन सभी प्रमुख स्थलों पर तैनात रहकर एन.डी.आर.एफ के कुशल गोताखोर व बचावकर्मी मोटर बोट व अन्य बचाव उपकरणों सहित श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके | इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में भी एन.डी.आर.एफ की टीमें तैनात रहकर इस महाआयोजन को सुरक्षित रूप से सम्पन्न करने में प्रमुख भूमिका निभाने को तत्पर हैं |

इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ की टीमें प्रशासन के माध्यम से श्रद्धालुओं को सतर्क भी कर रहीं हैं कि वे सुरक्षित तरीके से प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा मापदंडों को ध्यान रखते हुए मूर्ति विसर्जन करें I इन सभी टीमों को कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के दिशा-निर्देश में तैनात किया गया है, साथ ही महोदय द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे श्रद्धा और आस्था के इस पर्व को सौहार्द के साथ मनाएं और सुरक्षा नियमों का भी ध्यान रखें I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9666


सबरंग