शिवपुर विधानसभा से बसपा के विधायक रहे उदय लाल मौर्य रविवार को सपा में शामिल हो गए। उन्हें अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। इसको लेकर सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है। इससे पहले भी कांग्रेस, बसपा समेत अन्य दलों के नेता सपा में शामिल हुए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, सपा चाहती है कि जातिगत जनगणना हो। केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और दक्षिण भारत के प्रमुख नेताओं ने जातिगत जनगणना करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हमने 300 सीटों को पार कर लिया है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए। हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं। इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है।