MENU

 महाश्मशान बाबा मंदिर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सहित कांग्रेसजनों ने झाड़ू लगा कर सरकार को दिखाया आइना



 09/Oct/21

धर्म की नगरी काशी में सोयी हुई निकम्मी सरकार को जगाने के मणिकर्णिका घाट पर श्रमदान करके कांग्रेसजनों ने अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू,पूर्व मंत्री/विधायक श्री अजय राय,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा उपस्थिति रहे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय लल्लू ने कहा की धर्म की नगरी काशी में मणिकर्णिका घाट पर महाश्मशान बाबा का मंदिर सीवर के पानी मे डूबा है।और यह सरकार सोयी है धर्म व हिंदुत्व के नाम ढोंग रचने वाली भाजपा सरकार पूर्ण रूप से निर्दयी हो चुकी है।प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र की स्तिथि अति दयनीय है।राहगीर,अंतिम संस्कार करने वाले,तीर्थयात्री,सबको मलजल से होकर गुजरना पड़ रहा है।आज हम कांग्रेसजनों ने श्रमदान करके सरकार को आइना दिखाया है। मुख्यमंत्री जी पूरी तरह असंवेदनशील हो चुके है चारो तरफ सिर्फ झूठ का बोलबाला है।जमीनी हकीकत बदहाल है। प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू,पूर्व विधायक अजय राय,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,तरंग सेठ,ब्रह्मदत्त त्रिपाठी,भैय्यो महाराज, चंचल शर्मा,पूनम कुंडू,अखिल सिंह,गोरखनाथ यादव,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1697


सबरंग