MENU

एनडीआरएफ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प



 08/Oct/21

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनडीआरएफ की टीम ने कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देश में साहुपुरी, चन्दौली में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश भी दिया I जिससे लोग अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाये रखेंगे I इस अवसर पर एनडीआरएफ़ के अधिकारीयों एवं रेस्कुएर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया I

प्रकृति हमें विभिन्न आपदाओं के माध्यम से यह समझाती रहती है कि मानव को प्रकृति का ख्याल रखना ही होगा यदि उसका दोहन होगा तो उसके विपरीत परिणाम भी भुगतने होंगे I वृक्षों के अंधाधुंध कटान से प्रदुषण की मात्रा लगातार बढ़ रही है जिससे हवा विषैली होती जा रही है I इसके साथ ही भूस्खलन और जल संकट जैसी समस्याएँ उभर रही हैं I वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ के सभी कार्मिकों ने अपना योगदान दिया I 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने सभी से अपील की, कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और प्रकृति को व अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए I पौधे हमें न सिर्फ आक्सीजन देते हैं बल्कि फल, फूल, औषधि व इमारती लकड़ियां भी देते हैं I पौधों को खुद रोपने के लिए तत्पर हों और आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें I एनडीआरएफ सामाजिक एवं प्रकृति संरक्षण के कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है I इस वर्ष भी एनडीआरएफ की टीमों ने मानसून के दौरान, जो कि बाढ़ आपदा प्रबन्धन हेतु विभिन्न जिलों में तैनात थी, स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर हज़ारों पेड़-पौधों को लगाया गया I जिसमें ज्यादातर फलदार और छायादार पौधे शामिल हैं I इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सहायक कमान्डेंट श्री दिनेश कुमार, निरीक्षक शिव मूर्ति व अन्य रेस्कुयर्स मौजूद रहे I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9586


सबरंग