MENU

भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है, "2022 "में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी : राम गोविंद चौधरी



 05/Oct/21

विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी आज एक निजी मांगलिक कार्यक्रम मे वाराणसी पहुचे। सर्किट हाउस पहुचने पर सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र दिवेदी, महिला सभा अध्यक्ष पूजा यादव,प्रेम शंकर पांडेय,जावेद अंसारी आनंद चौरासिया अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष धनंजय पाडेय व काफी संख्या मे अधिवक्ताओ ने स्वागत किया। सर्किट हाउस मे संक्षिप्त वार्ता मे रामगोविद चौधरी ने कहा कि प्रदेश के हालात बहुत ही खराब है, अघोषित आपातकाल जैसी स्तिथि है प्रदेश में, स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति को कुचला जा रहा है।जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर जाने के लिए निकले तो उन्हें घर के बाहर ही भारी पुलिस फोर्स लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाता है, किसानों से मिलने नही जाने दिया जाता।बेरोजगारी कभी इतनी नही रही, गरीब गरीब होता जा रहा है, पूंजीवादी व्यवस्था की सरकार है भाजपा सरकार और ये जो कृषि कानून है पूंजीपतियों ने ही बनवाये हैं जनता और किसानों को लूटने के लिए।भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल है, जनता अखिलेश सरकार के काम याद कर रही है और जनता 2022 में फिर से समाजवादी सरकार बनाने जा रही है।और जनता अखिलेश सरकार को याद क्यों नही करेगी, उन्होंने जनता को मुफ्त दवाई, एक रुपये की पर्ची पर मुफ्त जाँच, किडनी की डायलेसिस मुफ्त, किसान बीमा, 11 मेडिकल कालेज, फोरलेन, वरुणा और गोमती, पुलिस हेड क्वार्टर, मेट्रो ट्रेन ना जाने कितने अनगिनत कार्य जनता हित मे किये है इसलिए जनता अखिलेश सरकार को याद कर रही है।भाजपा सरकार बताए कोई काम, अभी योगी जी ने कहा था कि गड्ढा मुक्त सड़के उत्तर प्रदेश में, बताएं जरा कहाँ हुआ गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश।महंगाई, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है, छात्र नौजवान बेचारे परेशान हैं और ये वही बनारस है जहाँ से देश के प्रधानमंत्री जी ने चुनाव लड़ा था और कहा था देश नही बिकने दूंगा और एक एक कर के पूरा देश का अंग बेच दिया। इस बार जनता ने मन बना लिया है आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा सरकार सुनिश्चित है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3361


सबरंग