रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित रीजनल डायक्टरेट ऑफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग, आरडीटी के सहयोग से दिनांक 4 अक्तूबर को आईटीआई करौन्दी का.हि.वि.वि. वाराणसी में अप्रेन्टिशस मेले का आयोजन किया गया। रीजनल डायक्टरेट ऑफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग, आर.डी.ए.टी के द्वारा निर्देशित अप्रेंटिसशिप मेले में बरेका के सहायक कार्मिक अधिकारी एम.ए. अन्सोरी के नेतृत्वा में बनारस रेल इंजन कारखाना का भी स्टॉल लगाया गया जहाँ मेले में आये हुए लगभग 350 अभ्थियों को बरेका में प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षित किये जाने वाले एक्ट अप्रेन्टिस के विभिन्ना ट्रेड शैक्षिक तकनीकी योग्यता एवं आवेदन करने की कार्यविधि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उन सभी का विवरण भी दर्ज किया गया । अप्रेंटिशिप मेले में बनारस रेल इंजन कारखाना स्टॉल पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गयी।