लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा को लेकर किसानों से मिलने जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर सोमवार की सुबह से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय सपा कार्यालय व चकिया तिराहे पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिससे आने-जाने वालों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।