पीएनयू क्लब एवं लायंस डिस्ट्रिक्ट 321- E द्वारा वाराणसी के समस्त लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 2 अक्टूबर गाँधी जयं पर स्वच्छ्ता जागरूकता महारैली का भव्य आयोजन किया गया है। पीएनयू क्लब के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने एक अनौपचारिक बातचीत में मीडिया से बताया कि 2 अक्टूबर शनिवार को गाँधी जयंती के अवसर पर सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, शहीद उद्यान से प्रातः 8:00 बजे रैली आरंभ होगी। रैली में क्लब के सभी सदस्य सपरिवार, इष्ट, मित्र, रिश्तेदार, बच्चों एवं बच्चों के दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा मोटरसाइकिल,स्कूटर एवं स्कूटी पर क्रमबद्ध रहेंगे। रैली में शामिल लोग स्वच्छता संबंधित प्लेकार्ड को लेकर चलेंगे। रैली सिगरा से उठकर मलदहिया, लहुराबीर,तेलियाबाग,के रास्ते अंधरापुल होते हुए पीएनयू क्लब तक जाएगी, जहां सभी के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था भी की गई है। कहा कि रैली के बीच में कोई भी ब्रेक नहीं होगा। श्री वर्मा ने बताया कि रैली 9:15 बजे तक हर हालत में पीएनयू क्लब पहुंच जाएगी। उन्होंने क्लब के लोगों से अपील किया है महिलाओं और बच्चों को भी मोटरसाइकिल स्कूटर द्वारा रैली में भागीदारी कराएं।
उन्होंने ने उम्मीद जताई है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगे। श्री वर्मा ने बताया कि रैली में किसी को भी शामिल करा सकते हैं। रैली में विशेष रूप से वाराणसी क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारीगण एवं समस्त अखबारों के प्रतिनिधि एवं छायाकार भी उपस्थित रहेंगे।