लल्लापुरा के मातृकुंड में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास
वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड लल्लापुरा के मातृकुंड में 14.11लाख से बनने वाले हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि "हम सभी को परिवार में, विद्यालय में और संघ की शाखा में माता-पिता की सेवा के संस्कार दिए जाते हैं। आज पौराणिक स्थल मातृकुण्ड में एक ईंट रखकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने अपनी माँ की सेवा की है।" विधायक ने काशी के अकल्पनीय विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी व मुख्यमंत्री योगीजी के प्रति आभार भी जताया। विधायक ने यह भी कहा कि "भाजपा सरकार द्वारा अनेक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। शहर का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है।" विधायक ने यह भी कहा कि "विकास कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारा दायित्व है।" शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ने किया। उन्ही के प्रस्ताव पर यह निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा 'गोपाल', राजेश वर्मा, राहुल जायसवाल, अभिनेष सिंह, अमित गुप्ता व अन्य।