MENU

राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में लगा बालिका स्वास्थ्य व कोविड टीकाकरण शिविर



 01/Oct/21

मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी, वाराणसी में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ.उमाशंकर गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में बालिका स्वास्थ्य व कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.नवीन सिंह के निर्देश पर राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में मिशन शक्ति संयोजक डॉ.स्वर्णिम घोष, सह-संयोजक डॉ आभा गुप्ता व आयोजन सचिव अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड इम्युनिटी वर्धन व माहवारी स्वच्छता स्वास्थ्य प्रबंधन आदि पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कोविड वैक्सिनेशन कैम्प में करीब 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं, रोवर्स-रेंजर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी खुराक ली। जिन छात्र-जात्राओं ने पहली खुराक नही ली थी, उन्हें प्रथम खुराक लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉ.उमाशंकर गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना और तीसरी लहर से बचाव के लिए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य है । साथ ही उन्होंने मास्क के प्रयोग, शारीरिक दूरी , सेनिटाइजर के प्रयोग पर बल दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी की डॉ रीति सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डॉ.नागेंद्र सिंह ने वैक्सिनेशन कैम्प के आयोजन में अहम योगदान देते हुए कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी वर्धन कैसे करें, आस-पास सफाई रखने, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी जानकारी दी । इसके साथ ही कोरोना काल में आपदा से बचाव के लिए प्राथमिक चिकित्सा के लिए तुरंत इलाज, फर्स्ट एड किट के बारे में विस्तारपूर्वक छात्र -छात्राओं को जानकारी दी । साथ ही बालिकाओं को स्वास्थ्य वर्धन के लिए विटामिन सी, फोलिक एसिड की गोलियों को दैनिक पोष्टिक आहार, हरी सब्ज़ियों के साथ लेने को प्रेरित किया गया। छात्र -छात्राओं में विटामिन की गोलियाँ व सेनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया तथा 84 दिन बाद दूसरी खुराक लेने को प्रेरित किया गया । इस मौके पर डॉ संतोष सिंह, डॉ.कामना सिंह, डॉ.कैरो कांत उजाला, डॉ.वेद प्रकाश दुबे, डॉ.शरद कुमार, वेद प्रकाश गुप्ता, शशशि प्रभा गौतम, आनंद सिंह, योगेश चंद्र पटेल, डॉ.अवनीश चंद्र, संजय भारती, संतोष कुमार, डॉ.कैलाश राम सहित कार्यालय के कर्मचारी अविनाश, पुरुषोत्तम, अँजेश , डॉ.मनीषा आदि सक्रियता के साथ उपस्थित रहे ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3959


सबरंग