MENU

राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में कमिश्नर सहित विभिन्न अधिकारियों ने प्रतिभाग लिया



 29/Sep/21

गोष्टी में रबी फसलों की उत्पादकता व उत्पादन बढ़ाने पर बल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित कृषि, पशुपालन, सिंचाई, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में कृषि उत्पादकता व उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। समय से बुवाई व कृषि निवेशो के प्रयोग कर अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

दलहनी फसलों की बुवाई 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य पूर्ण कर लिया जाए। बुवाई पंक्तियों में निश्चित दूरी पर सीडड्रिल के माध्यम से कराया जाए। राइजोबियम/फास्फेटीका का कल्चर का प्रयोग कराया जाए। उर्वरक बिक्री पीओएस मशीन से ही की जाए। नलकूपों के संचालन की स्थिति क्षेत्रीय कार्मिकों से सत्यापित करा लिया जाए। नहरों के टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। जनपद/तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हेल्पडेस्क स्थापित करना सुनिश्चित किया जाए। आलू फसल का आधारिय बीज 28 सौ रुपए प्रति कुंतल है। पशुपालक व मत्स्य पालक के किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाया जाए। फसल अवशेष प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत स्तर/औद्यानिक स्तर/सहकारी समितियों के माध्यम से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना अवश्य कराई जाए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2211


सबरंग