भारत विकास परिषद सत्यम के अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने बताया अपने रजत जयंती वर्ष में विगत 6 माह से निरंतर संपर्क ,सहयोग, संस्कार ,सेवा समर्पण, सभी कार्य सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हो रहा है और कोविड-19 में भारत विकास परिषद सत्यमद्वारा जरूरतमंदों के लिए बहुत बहुत ही सेवा कार्य किए हैं।
सत्यम परिवार द्वारा चलो बुलावा आया है कार्यक्रम 60 सदस्यों के साथ बस द्वारा माता के भजन के साथ माँ विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल में एक साथ एकत्रित होकर पूरे संसार से कोविड-19 को समाप्ति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई, माँ विंध्यवासिनी दर्शन के बाद विंध्याचल के करीब शिवाला घाट में परिवारिक पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने मनोरंजन गेम ,हाउजी, पेपर गेम आदि मे हिस्सा लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किया, पिकनिक स्थल पर देसी खाना दाल, बाटी चोखा, चावल, खीर का आनंद लिया इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रोग्राम डायरेक्टर सुनील कपूर का का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत मेहरोत्रा ने की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव सचिन अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष विष्णु सेठ, महिला संयोजिका रितु बरनवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रजनी जैन, आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति और योगदान रहा।