बाबतपुर राजवाड़ा के किमी 53.4 67 पर नवनिर्मित वी आर बी का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता अनिल राजभर ने आम जनमानस के लिए पुल का लोकार्पण किया । बहुत दिनों से जनता की मांग पर आम जनमानस को लगातार हो रही परेशानियों को देखते हुए मंत्री ने इस का लोकार्पण किया पुल के निर्माण से ग्राम सभा इटावा बलुआ उदयपुर एवं सथवा गांव के लगभग 25000 ग्रामीणों को इससे लाभ होगा और उनके आने जाने में 100 सहजता और सुलभता होगी । इस अवसर पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा पवन चौबे जितेंद्र सिंह जीतू संजय सिंह प्रकाश राजभर राजेश राजभर विनोद सिंह शिव कुमार चौबे अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सहायक अभियंता प्रवीण कुमार जूनियर इंजीनियर असलम खान अमरनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।