जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं (विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल एवं टेक्निकल कॉलेज इंटर कॉलेज हाई स्कूल जूनियर हाई स्कूल प्राथमिक विद्यालयों एवं मदरसों) के प्रबंधक/प्रधानाचार्य एवं संबंधित संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के छात्र-छात्राओ को केंद्र पुरोनिधानित (भारत सरकार) प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने की समय सारणी निर्धारित की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 10, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 11 एवं ऊपर की समस्त कक्षाएं) तथा मेरीट कम मिंस स्कॉलरशिप (मेडिकल एवं टेक्निकल के समस्त कोर्स) के छात्र-छात्राएं 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन (फ्रेस एवं रिनिवल) भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in में National Scholarship Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।