राज्य सभा के सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर का वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत लक्ष्मी हास्पिटल के प्रबंध निदेशक व भाजपा काशी क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रिय संयोजक डॉ.अशोक राय ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उनके साथ अतुल सिंह, डॉ. अमर अनुपम, अशोक तिवारी, विक्रम सिंह,अमित दूबे और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आज काशी में सांसद श्री माथुर ने बाबा विश्वनाथ, दुर्गा जी व संकटमोचन में विधिवत श्रद्धा पूर्वक पूजन-अर्चन किया। उसके उपरान्त बाबतपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये।