MENU

थाना बड़ागाँव पुलिस ने खोये हुए बच्चियों को 5 घण्टे के अन्दर किया बरामद



 03/Sep/21

शुक्रवार दिनांक 03.09.2021 को थाना बडागाँव पर सूचना प्राप्त हुई कि प्रियांशी उर्फ निलू तिवारी उम्र 12 वर्ष व शिम्पी तिवारी उर्फ नैन्सी उम्र 09 वर्ष पुत्रीगण विनय तिवारी निवासी ग्राम बोदरी थाना चंदवक जनपद जौनपुर हाल मुकाम कस्बा हरहुआ थाना बडागाँव जनपद वाराणसी की सुबह 05.00 बजे से घर से गायब हैं । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 0413/2021 धारा 363 भादवि तत्काल पंजीकृत कर घटना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया। बच्चियों के बरामदगी के क्रम में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बडागाँव वाराणसी के नेतृत्व में बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित किया गया। साथ ही कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण में तैनात हे.कां. विजय मौर्या द्वारा विशेष तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस प्रभारी से समन्वय स्थापित कर लोकेशन की जानकारी की गई। इस प्रकार गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम एवं मुखबिर की सूचना पर प्रियांशी उर्फ नीलू तिवारी व नैन्सी उर्फ शिम्पी तिवारी उपरोक्त को ग्राम बोदरी के नजदीक से 05 घण्टे के अन्दर ही कुशलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।

पूछताछ पर प्रियांशी उर्फ नीलू तिवारी व नैन्सी उर्फ शिम्पी तिवारी द्वारा बताया गया कि मम्मी पापा हम लोगों को घुमाने नहीं ले जाते थे, इस पर हम दोनों बहनों ने आपस में तय कर आज सुबह घर से निकल गये और रास्ता भटक गये थे। बरामदगी पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

बरामद करने वाली टीम उ.नि. हरिकेश सिंह, चौकी प्रभारी हरहुआ, थाना बड़ागाँव वाराणसी ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3655


सबरंग