रक्षा बंधन के पावन अवसर और भाई बहन के रिश्ते को और मज़बूत बनाने वाले इस पर्व पर बहु-बेटी कुटुम्भ फाउंडेशन, पांडेयपुर वाराणसी की बहनों ने एनडीआरएफ. के रेस्कुएर्स को राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए कामना की I अपनी बहनों से दूर एन.डी.आर.एफ. के इन रेस्कुएर्स के जीवन में इस पर्व पर बहन की कमी को दूर करने और विभिन्न आपदाओं में अपने जीवन को संकट में डालकर लोगों के जीवन को बचाने के लिए उनका आभार व्यक्त करने आयीं महिलाओं ने एन.डी.आर.एफ. के भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके सुरक्षित जीवन की कामना की I इस रक्षा सूत्र के माध्यम से महिलाओं ने एन.डी.आर.एफ. रेस्कुएर्स की लम्बी आयु और विभिन्न आपदाओं में भीषण खतरों से उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की I
इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व का दिन है कि बहन भाई के इस त्यौहार पर हम अपने एनडीआरएफ के नए भाइयों से मिले I जिस तरह से वे निस्वार्थ भाव से अपनी जान को जोखिम में डालकर सबकी जान बचाते हैं तो यह राखी हमारी ओर से उनकी रक्षा का कवच बन कर किसी भी आपदा में उनकी सुरक्षा करेगी I सारनाथ में भी जवानों को स्थानीय महिलाओं द्वारा राखी बाँधी गई I इसके साथ ही दैनिक जागरण समूह द्वारा भी बल के कर्मियों को राखी भेंट की गई I एन.डी.आर.एफ. के लिए आज के दिन की सार्थकता और भी अधिक बढ़ जाती है क्यूंकि एनडीआरएफ किसी भी आपदा में मानवीय जीवन और जीव की रक्षा में सदैव अग्रणी एवं तत्पर रहती है और आज उसके बचाव कर्मियों की दीर्घायु और सुरक्षा का पर्व मनाया जा रहा है I
मनोज कुमार शर्मा, कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ ने सभी रेस्कुएर्स को एवं रक्षाबंधन पर आई बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया I जवानों ने बहु-बेटी कुटुम्भ फाउंडेशन की सभी महिलाओं को मिठाई खिलाकर व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया और जीवन पर्यंत उनकी रक्षा का वादा किया I