वरुणा नदी के शास्त्री घाट पर बाढ़ राहत बचाव कार्यों के लिए तैनात एनडीआरएफ की टीम ने दिनांक 19 अगस्त को लगभग 1030 बजे वरुणा नदी में डूब रही महिला को बचा कर जीवित बाहर निकाला I
घटना रात 1030 बजे की है, शास्त्री घाट के समीप शास्त्री पुल से एक महिला ने छलांग लगाई, घाट के आस– पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और शोर की आव़ाज सुनकर घाट के समीप तैनात एनडीआरएफ टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी मोटर बोट लेकर घटना स्थल पर पहुंची और बचावदल ने उस महिला को वरुणा नदी की तेज धारा में अपनी जान के लिए संघर्ष करते देखा । तैराकी में निपुण एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिना किसी डर के नदी में कूद गए और महिला के प्राणों की रक्षा कर उसे जीवित बाहर निकाला I तत्पश्चात एनडीआरएफ की बोट पर बिठाकर घाट किनारे लाया गया I
पूछताछ करने पर पता चला कि पीडिता का नाम राधिका, उम्र: लगभग 31 साल, गाँव अनौला वाराणसी की रहने वाली है I महिला थोड़ी अस्थिर लग रही थी, और बाद में उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया I मानव सेवा में समर्पित एनडीआरएफ की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही से महिला की जान बचाने के लिए वहाँ पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ के कार्य की बहुत सराहना की I विदित है की एनडीआरएफ की टीमें वर्तंमान में बाढ़ राहत कार्यों में जुटी हुई हैं और मोटर बोट की सहायता से इलाकों की रैकी करती रहती है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके I