जच्चा एवं तीनों कन्यायें स्वस्थ : डॉ. अभिनव कटियार
वाराणसी,रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी के अंतर्गत सनराइज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक महिला किरन सोनी ने सर्जरी के द्वारा 3 कन्याओं को जन्म दिया है। महिला के पति का नाम शिवकुमार सोनी है जो ग्राम-नरथुआ, पोस्ट-औराई, जिला भदोही के निवासी हैं।
आप को बताते चलें कि महिला के पेट में 3 बच्चे होने और धन की कमी के कारण कई अन्य अस्पतालों ने महिला को भर्ती और प्रसव करवाने से साफ इनकार कर दिया था।घर के लोग दर-दर भटकते हुए सनराइज हॉस्पिटल के मैनेजर अजय सिंह और अरविंद पाण्डेय से मिले।
हॉस्पिटल के डॉ. अभिनव कटियार ने मानवता एवं चिकित्सक होने का फर्ज़ निभाते हुए अपनी टीम के साथ मिल के सफल ऑपरेशन किया जिसमे महिला को 3 लड़किया पैदा हुई जिसमे जच्चा और बच्चा सब स्वस्थ है।