वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण बहुत ही हर्ष एवं उल्लास से किया गया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को गति देते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों ने सदनान्तर्गत व एन.सी.सी. की टुकड़ी ने ध्वज को परेड करते हुए सलामी दी। पुनः देश के वीर शहीदों को याद करते हुए भाषण व सामूहिक देशभक्ति गीत की मनोहारी प्रस्तुति देख सभी गद्गद कंठ से सराहित किए गये। उक्त अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे झण्डे से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना इस पीढ़ी के लिए सौभाग्य का विषय है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ हमारे लिए गर्व एवं गौरव की याद दिलाता है लेकिन इस स्वर्णिम अवसर को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए हमें अपने अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करना होगा।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्यद्वय सी.एस. सिंह, डाॅ. ए.के चौबे, छात्रावास अधीक्षक ले. एम.एस. यादव (रि.) विनोदकुमार, मनोहर यादव, जयवर्द्धन सिंह, वरूण कुमार पाण्डेय, मिर्जा विलायत बख्त, नदीम असगर, अमित कुमार, हिमांशु गुप्ता, अनुराधा दीक्षित, मंजूलता शर्मा, शीला श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, हवलदार यादव, गंगाधर यादव, ए.के.सिंह, रामू पटेल, एस.के. शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, इत्यादि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में निधि यादव, छाया गुप्ता, वंशिका रस्तोगी, कृति यादव, आंचल जायसवाल इत्यादि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।