MENU

कर्तव्य के प्रति समर्पण सबसे बड़ा धर्म : डॉ. बी.के. सिंह



 17/Aug/21

कोरोना महामारी ने आम आदमियो के साथ साथ सरकारी, गैरसरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों तथा सभी प्रोफेशन को जीने के नये आयाम प्रदान किए है पर एक बात साफ है कि किसी भी प्रोफेशन में सेवा त्याग सहयोग के साथ साथ कर्तव्य के प्रति समर्पण एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मो से बड़ा है। कोरोना काल में हम जैसे फ्रन्ट वर्कर्स ने यह सिद्ध किया है’’ यह उद्गार व्यक्त किया प्रख्यात चिकित्सक डा. बी.के. सिंह ने, मौका था आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन का।

स्वामी हरशंकरानन्दजी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर सुन्दरपुर, नेवादा में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए डा.बी.के.सिंह ने सभी चिकित्सको, नर्सो एवं स्टाफ की प्रशंसा की तथा आगे भी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा रखने का आह्वान किया। आजादी की 75वीं वर्ष गांठ बड़े ही धूमधाम से स्वामी हरशंकरानन्दजी हास्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर सुन्दरपुर, नेवादा में मनाया गया। तिरंगे झंडे से पूरे अस्पताल परिसर को सजाया गया तत्पश्चात् निर्धारित समय प्रातः 8.00 बजे सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में झण्डोत्तोलन एवं राष्ट्रगान हुआ, तत्पश्चात् अस्पताल में भर्ती सभी रोगियों की देखभाल, सेवाकार्य एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अस्पताल के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने सभी अतिथियों केे प्रति साधुवाद दिया तथा मुख्य अतिथि डा बी के.सिंह को अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर महत्वसेवानन्द, डा. नितेश रंजन तिवारी, डा.ए.पी.यादव, के.एन. पाण्डेय, राममूरत, विनय आलोक, ए.पी.मिश्रा, योगेन्द्र कुमार सिंह इत्यादि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7633


सबरंग