MENU

श्री साईं बाबा की निकाली गयी पालकी



 16/Aug/21

वाराणसी के प्रहलाद घाट से हर वर्ष श्री साईं बाबा जी की पालकी गायघाट के लिए निकलती है परंतु इस वर्ष कोरोना के चलते ये शोभा यात्रा गायघाट के लिए न निकलकर बल्कि प्रहलाद घाट पर ही डमरू और नगाड़े के बीच महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए सभी भक्तगणो को लाइन लगवाकर बाबा का प्रसाद दिया गया इस महाआरती और प्रसाद वितरण के मुख्य अतिथि हरहुआ ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय रहे l कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कालेश्वर दिक्षित उर्फ (किशन दिक्षित),जिला कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी युवजन के हनी केशरी,अनुपम राय और साईं परिवार के अध्यक्ष गौतम श्रीवास्तव मौजूद रहे l


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9416


सबरंग