MENU

एनडीआरएफ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस



 16/Aug/21

राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस, “आज़ादी के अमृत महोत्सवके अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, कमान्डेंट, 11 एन.डी.आर.एफ. और बल के अन्य कार्मिकों ने वाराणसी स्थित परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए सभी रेस्कुएर्स व वाराणसी वासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनायें दीं | कोरोना माहमारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य बचाव उपायों का ध्यान रखते हुए 11 एनडीआरएफ ने इस पावन पर्व को मनाया |

इस अवसर पर एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न आपदाओं में राहत बचाव कार्यों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया I सार्क देशों के साथ अंतराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन हेतु पुरी, ओड़िशा में आयोजित बिम्सटेक 2019-20 के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए राणा संग्राम सिंह उप कमान्डेंट, स्वराज कमल सहायक कमांडेंट, मुख्य आरक्षी लम्बोदर नायक, आरक्षी दीपेश कुमार, इरशाद अहमद, आनंद कुमार वर्मा, सुमित त्यागी, दिलीप कुमार पांडेय, सोहन वीर, संदीप कुमार और अतुल कुमार को डी जी डिस्कऔर प्रशस्ति पत्रसे सम्मानित किया गया I

वर्तमान में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 11 एनडीआरएफ की 14 टीमें विभिन्न बाढ़ प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं और बाढ़ आपदा में राहत बचाव कार्य कर रही हैं | वाराणसी में बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त काशी वासियों के राहत बचाव कार्यों में एनडीआरएफ लगातार जुटी हुई है । 11एनडीआरएफ वाराणसी के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी के बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों में राहत बचाव का कार्य जारी है, लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने एवं मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है I इस अवसर पर कमान्डेंट एनडीआरएफ ने सभी पदक प्राप्तकों को बधाई और शुभकामनायें दी I अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बल के सभी कार्मिकों को वर्त्तमान में कोरोना महामारी के बीच आई बाढ़ आपदा के प्रबंधन के लिए और सुद्रढ़ व स्वसुरक्षा के महत्व को समझाया I उन्होंने कहा देश के विभिन्न भागों में आई भीषण बाढ़ व अन्य आपदाओं में एन.डी.आर.एफ़ कोरोना माहमारी में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लोगों की सहायता व राहत बचाव कार्य कर रही है और आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के ध्येय को सार्थक कर रही है | मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वाराणसी वासियों को शुभकामनाये देता हूँ और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ” |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6184


सबरंग