MENU

बहू बेटी कुटुम फाउंडेशन ने ध्‍वजारोहण कर वीर जवानों को दी सलामी



 16/Aug/21

15 अगस्त को बहू बेटी कुटुम फाउंडेशन के द्वारा केंद्रीय कार्यालय केशव विहार कॉलोनी पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया 15 अगस्त पर आजादी के रूप में वीर जवानों को याद करते हुए हम लोगों ने उन्हें सलामी दी और यह प्रण किया कि आने वाले समय में भी हम लोगों की मदद करते रहेंगे आप सभी का सहयोग हमारे लिए सर्वमान्य होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक- श्रुति जैन, विशाल जैन, अध्यक्ष- अरुण वर्मा, उपाध्यक्ष-केशव गुप्ता, सचिव- सोनू गुप्ता, मिडियाप्रभारी- राजकुमार यादव, सदस्य गढ़- रितिका गौंड, श्रेयांश जैन, यस अग्रवाल, शोभा जैन, विनोद जैन इत्यादि लोग उपस्थित रहे

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5496


सबरंग