उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने आज शुक्रवार को भी बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया। मंत्री शाम 4 बजे वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पहुंचे जहां से तीन एनडीआरएफ की नाव व दो निजी नावो पर राहत सामग्री के पैकेट जिनमें चावल, दाल, आटा, लाइ, चना, गुड, मोमबत्ती, माचिस थे बाढ़ से घिरे परिवारों को वितरित किया।कई स्थानों पर बाढ़ का पानी ज्यादा होने तथा रास्ता न होने के कारण मकान से रस्सी लटका कर राहत सामग्री दी गई। उन्होंने सिकरौल क्षेत्र में नाव से उतरकर भी दर्जनों पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वरुणा पुल, सिकरौल, लश्कर मल्लाह बस्ती, गोफा बीर, जदीद बाजार, हुकूलगंज आदि मोहल्लों में लोगों को मंत्री ने स्वयं अपने हाथों से भोजन सामग्री वितरित की।
इस दौरान मंत्री के साथ अरविंद सिंह, संदीप रघुवंशी, रतन मौर्या, कमलेश जायसवाल, मदन मोहन दुबे, अरविंद जायसवाल, सुनील सोनकर, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, रजनीकांत बर्मा, अमित जायसवाल, हरीश चंद्र मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।