व्हाट्सएप नंबर 9795350000 पर किसी भी तरह की समस्या होने पर नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ भेजें
विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नगवा वार्ड की गंगोत्री विहार कॉलोनी तथा भगवानपुर के सत्यम नगर और हरिओम नगर में राशन और पेयजल का वितरण कराया। कई स्थानों पर नाव पहुंचने की स्थिति नहीं थी, तो विधायक सौरभ श्रीवास्तव स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ कमर भर पानी में उतर गए और घर-घर जाकर वितरण संपन्न कराया।
विधायक ने कहा कि जब तक मां गंगा का जल आवासीय क्षेत्रों में रहेगा, कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक पहुंचेंगे और जनता की सेवा करेंगे। विधायक ने अपने कार्यालय का व्हाट्सएप नंबर 9795350000 जनता को दिया और कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर इस नंबर पर अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ भेजें समाधान कराया जाएगा।
इस दौरान विधायक के साथ भाजपा की महानगर उपाध्यक्ष गीता शास्त्री, महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, अमित सिंह चिंटू, शैलेश त्रिपाठी, अनूप यादव, आचार्य अभय द्विवेदी, विवेक मिश्रा, चंदन राय, चंद्रशेखर दूबे, विकास राय, दीपक, स्वराज, आर्यन राय साथ रहे।