उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने वरुणा के तटवर्ती इलाके चौकाघाट, ढेलवरिया आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ितों को हो रही परेशानी से अवगत हुए।
निरीक्षण के पश्चात मंत्री जायसवाल ने प्राथमिक पाठशाला बेलवरिया में कुल 100 बाढ़ पीड़ित लोगों को अनाज आदि राहत सामग्री वितरण किया। जिसमें चावल, आटा, दाल, सरसों का तेल रहा।
इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसडीएम सदर नंदकिशोर कलाल, तहसीलदार और लेखपाल के अलावा भाजपा के नगर मंत्री विवेक मौर्य, मुन्ना श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद गोपाल जी, सुशील विश्वकर्मा, मनोज सोनकर, आशीष गुप्ता व राहुल साथ थे।