उत्तर प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल में नवीन कोविड टीकाकरण कक्ष व नए आरटीपीएसआर मशीन का उद्घाटन किया। मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि नवीन कक्ष के बनने से कोविड टीकाकरण कार्य मे और सुलभता आएगी तो आरटीपीएसआर मशीन से कोरोना जांच में सहूलियत होगी। ज्ञात हो कि एक्सपर्ट राय के अनुसार कोरोना के तीसरी लहर आने की दशा में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कोरोना से बचाव के संसाधन तैयार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पर्यटन मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने अपने कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में अपने विधायक निधि से दो आरटीपीएसआर जांच मशीन लगवाकर, कोरोना से जारी लड़ाई को और मजबूत किया है। उक्त अवसर पर अस्पताल के टीकाकरण प्रभारी डॉ ओपी तिवारी, सीएमएस डॉ प्रसन श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, डॉ हरि केशरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।