बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन के बैनर तले आज नई बस्ती स्थित सोनू गुप्ता जी के घर के बाहर कैंप लगाकर 500 पेड़ बांटा गया और उनको वचनबद्ध किया गया कि वह अपने-अपने घर लगाएंगे और उसकी सेवा करेंगे इस मौके पर अरुण कुमार ,सोनू गुप्ता संजय बाबा, विशाल जैन ,राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद थे संस्था यह कार्य पिछले 3 महीनों से कर रही है और 5000 से अधिक पेड़ बाट चुकी यह कार्य लगातार चलता रहेगा।