MENU

मंगल मूर्ति हीरो ने 10 वर्ष पूरा होनें पर मनाया होरो डे



 10/Aug/21

पहडि़या मंगल मूर्ति हीरो के आज 10 वर्ष पूरे होने पर उन्‍हों ने हीरो डे मनाया। इस मौके पर उन्‍होंने अपने ग्राहक को विशेष ऑफरों दिया। इस अवसर पर मंगल हीरो ने 125 गाडि़यों का डिलीवरी हुई, ऑफर में हीरों के हड्रेड सीसी गाडि़यों पर 2000 का कैश बोनस तथा प्रीमियम मॉडल और स्‍कूटर पर 5000 का कैश बोनस कस्‍टमर को मिला।  इस अवसर पर पर मंगल मूर्ति हीरो के मैनेजिंग पार्टनर आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ऑफर केवल त्‍योहारों के समय में ही आता है लेकिन आज हीरो डे पर कस्‍टमर को यह ऑफर दिया जा रहा है यह अपने आप में बहुत बड़ा दिन है।

इस मौके पर मंगल मूर्ति हीरो के तरफ से महाप्रबंधक विश्‍वास श्रीवास्‍तव सेल्‍स मैनेजर विवेक मुरारका तथा सेल्‍स एग्‍जीक्‍यूटिव रणधीर अशोक गोपाल दीक्षा और अर्जुन मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6720


सबरंग