समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ 7 अगस्त 2021 को मंडल दिवस के रूप में मना रही हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिला समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समिति ने पत्रक सौंप। अपर जिलाधिकारी चतुर्थ के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रक में मुख्य रूप से पिछड़ों की अनदेखी को देखते हुए सरकार से मांग किया गया है कि नीट मेडिकल की परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोके जाने पर जो की पूरी तरह से अव्यवस्थित था और अन्य पिछड़ा वर्ग जनों की लगभग 10000 सीटों का नुकसान हुआ है उसको व्यवस्थित किया जाए, निजी क्षेत्रों में भी मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की जाए, लैटरल एंट्री बंद हो, जातिगत जनगणना कराई जाए, आबादी के अनुपात में सभी को बराबर की हिस्सेदारी दी जाए, आरक्षित वर्गों की बैठक भर्ती शुरू की जाए और पूरी तरह से मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू किया जाए।
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा गया हैं। ज्ञापन देने वालों में सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ओमप्रकाश सिंह पटेल ओपी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महासचिव विनोद यादव, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, मनोज यादव गोलू, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामजी यादव, उपाध्यक्ष नीरज पाल, विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटेल, ज्ञानेश्वर सेठ, संजय यादव, अधिवक्ता घनश्याम बिंद, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दिनेश यादव, अजय यादव,मनीष सिंह, नीरज पाल, राजू पटेल,आदि लोग उपस्थित रहे।