MENU

व्यापारियों का शोषण करने वाली सरकार को उखाड़ फेंके : बनवारीलाल कंछल



 07/Aug/21

मंडुआडीह स्थित भारत नर्सरी समाजवादी पार्टी कैम्प कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा जिला व महानगर वाराणसी के तत्वाधान में वरिष्ठ व्यापारी नेता, पूर्व मंत्री, पूर्व राज्य सभा सांसद बनवारी लाल कंछल का स्वागत किया गया तत्पश्चात बनवारी लाल कंछल पत्रकारों से रूबरू हुऐ।

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार सभा बनवारीलाल कंछल ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि राममनोहर लोहिया ने मुफ्त दवाई , मुफ्त पढ़ाई , मुफ्त सिंचाई का सपना भारत को दिखलाया था । समाजवादी पार्टी ने इस सपने को अपनी पार्टी का मंत्र बना लिया था जब 2012-2017 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस सपने को साकार कर दिखाया । पचपन लाख किसानों को इस सरकार में मुफ्त सिंचाई का लाभ मिला । करोड़ों लोगों को मुफ्त दवाई एवं जांच की सुविधा , करोड़ों छात्र - छात्राओं को मुफ्त शिक्षा और ड्रेस नवासी हजार छात्राओं को कन्या विद्याधन । पन्द्रह लाख छात्रों को निःशुल्क लैपटाप दिये गये । वर्ष 2022 में सरकार बनने पर पार्टी इन सभी कार्यक्रमों को पुनः लागू करेगी । समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में किसान , मजदूर , जवान , महिलायें , छात्र - छात्रायें सबसे आगे रहे हैं । अपनी पिछली सरकार में समाजवादी पार्टी ने इन वर्गों की बेहतरी के लिए सैकड़ो काम किये थे । बेरोजगारी भत्ता , निर्धन महिलाओं को पेंशन , लड़कियों को विवाह हेतु अनुदान , नय बिजलीघर , नई सड़कें , नये पार्क , नये औद्योगिक क्षेत्र , नये मेडिकल कालेज , मेट्रो का संचालन आदि । वर्ष 2022 में यदि हमारी सरकार आती है तो इन सभी कामों को हम प्राथमिकता के आधार पर जारी रखेंगे । पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि आज देश का लाखों किसान 8 महीने से दिल्ली की सरहदों पर धरना देकर बैठा हुआ है । योगी सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है । 2022 में यदि हमारी सरकार आती है तो हम किसान विरोधी कानून उत्तर प्रदेश में किसी हालत में नहीं लागू करेंगे । किसानों की अनाज खरीद पर एम.एस.पी. लागू किया जायेगा । हमारी पिछली सरकार ने 1788 करोड़ रुपयों का किसानों का कर्ज माफ किया और 25 हजार करोड़ रुपयों का अनुदान दिया था । 272 लाख किसानों का दुर्घटना बीमा कराया था । पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने आसमान छूती मंहगाई बढ़ाकर लोगों का जीना हराम कर दिया है । डीजल , पेट्रोल , मिट्टी का तेल , रसोई गैस , दाल , खादय तेल सहित अन्य सभी चीजों में सरकार की गलत नीतियों के कारण दामों में इतनी वृद्धि हुई है कि सभी वर्ग के लोग त्राहि - त्राहि कर रहे हैं । वर्ष 2017 में पेट्रोल 71 / -लीटर था और अब 98 / - प्रति लीटर है , डीजल के रेट 55 / -रुपये थे , जबकि आज 90 / -रुपये लीटर है । रसोई गैस 543 / -रुपये थी जो अब बढ़कर 824 / -रुपये हो गयी है । सरसों का तेल 107 / -रुपये लीटर था आज 170 / -रुपये लीटर है । अरहर की दाल 120 / -रुपये किलो थी आज 160 / -रुपये किलो है । इसी तरह खाने - पीने के अन्य सभी सामानों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है । इस भारी मंहगाई से उत्तर प्रदेश की जनता हलकान और परेशान है । हमारी सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने का कार्य सख्ती के साथ करेगी । समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए सैकड़ों कार्य किये है जो अपने आप में रिकार्ड है । 2880 कब्रिस्तानों एवं अंतेष्टि स्थलों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया । लखनऊ और रामपुर में वक्फ न्यायाधिकरणों का गठन हुआ जिससे वादों का शीघ्र निस्तारण हो सके । अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए 20 जनपदों में शैक्षणिक हब की स्थापना की गई । ऊर्दू अकादमी द्वारा कोचिंग दी जाने की व्यवस्था की गयी । मदरसों के शिक्षकों को पेंशन का भुगतान राजकीय कोषागार से किया गया । मदरसों के शिक्षकों को पुरूस्कृत किया गया एवं 3 हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय दिया गया । निर्धनं मुस्लिम महिलाओं को पेंशन एवं कन्याओं को विद्याधन दिया गया । प्रदेश की 68 योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उचित हिस्सा दिया गया ।

समाजवादी पार्टी का यह मानना है कि प्रदेश में सड़कों का बेहतरीन विकास होने पर ही प्रदेश प्रगति कर सकता है । इसलिए हमने अपनी पिछली सरकार में आगरा एक्सप्रेस - वे का निर्माण कराया । 8 - लेन वाली ऐसी सड़क पूरे एशिया के किसी देश में नहीं है । इस सड़क पर हवाई जहाज तक उतारे गये हैं । प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को 4 - लेन सड़कों से जोड़ा गया और 2 हजार किमी . नयी सड़कों का निर्माण कराया गया । पुनः सत्ता में आने पर हम ऐसी सड़कें उन सभी स्थानों पर बनायेंगे जहाँ अभी सड़कें नहीं बन पाई हैं । हमने विद्युत आपूर्ति पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया था । पिछली सरकार में हमने गांव में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे की बिजली आपूर्ति की थी जिसकी प्रशंसा जगह - जगह हुई । प्रदेश में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सैकड़ों घोषणाएं की गयी । कन्नौज में इन पार्क एवं इत्र म्यूजियम की स्थापना , शाहजहांपुर में एग्रो पार्क का विकास , सुल्तानपुर में आटामोबाइल टेस्टिंग यूनिट की स्थापना की गयी । कन्नौज में इत्र को उद्योग का दर्जा दिया गया । प्रदेश के कई जनपदों में बंद दुग्ध संघों का पुर्नसंचालन किया गया । जगदीशपुर , बहेड़ी में फूड पार्क बनाये गये और औरेया में प्लास्टिक सिटी बनाने का निर्णय लिया गया । बुलन्दशहर में औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया । इस प्रकार प्रदेश के उद्योग , व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्य किये गये । हमारी सरकार सत्ता में आने पर नये उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करेगी और व्यापारियों के हितों के लिए कई योजनाएं लागू करेगी । व्यापारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा की शुरूआत भी की जायेगी । पिछड़ा वर्ग के छात्रों के उत्थान के लिए 233 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया । इसी प्रकार दलित , अनुसूचित जातियों के अनेकों कार्य किये गये । अढ़ाई लाख लोगों को मुफ्त ई - रिक्शे वितरित किये गये एवं एक लाख मजदूरों को मुफ्त साइकिलें दी गयी । सभी वर्गों के बेरोजगारों को एक हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया गया । यह ऐसे कार्य है जो अन्य किसी भी सरकार ने नहीं किये हैं । हमारी पार्टी इन सभी कार्यों को आने वाले दिनों में भी करेगी । वर्ष 2022 में हमारी सरकार बनती है तो हम प्रत्येक मजदूर , किसान , गरीब , अगड़ा - पिछड़ा , दलित सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, विजय यादव, मण्डल प्रभारी जितेंद्र सेठ, मुरलीधर जायसवाल, जिलाध्यक्ष चरनदास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजेश केशरी, जिला महासचिव राजकुमार यादव, महानगर महासचिव रवि जायसवाल, सोहन चौरसिया, राहुल तिवारी, अभिषेक, अरुण त्रिपाठी, रविशंकर यादव, सुभम सोनकर, रोनित केशरी, धर्मेंद्र जायसवाल, अनिल रिया, राजकुमार जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, रविन्द्र पटेल, अरविंद गुप्ता, धीरज गुप्ता, रितेश गुप्ता, रविश बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5500


सबरंग