समाजवादी आलम आंदोलन के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा छोटे लोहिया की जयंती के अवसर पर भाजपा सरकार की जनविरोधीसरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के आवाहन पर आज दिनांक 5 अगस्त 2021 हम लोगों को भय भूख और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी, भारतीय जनता पार्टी के जुमले बाजो की सरकार समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष यादव, सीताराम यादव, अशोक यादव ने समाजवादी झंडा दिखाकर सैकड़ों कार्य भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी की सरकार के जनविरोधी नीति, वह जनता को बताने के लिए और, अपनी समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए, समाजवादी साथियों के साथ गोदौलिया, मदनपुरा, पांडे हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुरा, कैंट विधानसभा कार्यालय होते हुए रेवड़ी तालाब, गिरजाघर, नई सड़क, लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए शास्त्री घाट तक समाजवादी पार्टी के सिपाहियों ने हाथ में झंडा लेकर नीकले।
जिसमें मुख्य रुप से पांडे हवेली के पार्षद प्रतिनिधि वरुण धवन पूर्व पार्षद नासिर जमाल जी के पार्षद गोपल यादव जगमवाड़ी वार्ड अध्य्क्ष साकेत यादव कैंट विधानसभा के अनिरुद्ध यादव, कमालू भाई, विमल यादव, कल्लू यादव, भरत यादव, विजय यादव, संदीप यादव पप्पू, ऋषभ यादव, अनिल यादव का पूजा, आदिल राइन समाजवादी पार्टी के लोग रहें।