MENU

निचिबाग पर एक्सिस बैंक खुलने से व्यापारियों को मिलेंगी राहत : शैलेश वर्मा



 04/Aug/21

निचिबाग स्थित एक्सिस बैंक की एक नई ब्रांच का उद्घाटन बुधवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने फिता काटकर व दीप प्रज्वलित कर के किया। बैंक के लोगों ने मुख्य अतिथि का बुके देकर सम्मान किया। उक्त अवसर पर शैलेश वर्मा ने बैंक के सफलता की कमाना की, शैलेश वर्मा ने कहा कि नीचीबाग पर बैंक खुलने से व्यापारियों में बहुत ही खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में व्यापारियों के लिए सबसे अग्रणी जगह है , क्योंकि पूर्वांचल की सबसे बड़ी सराफा मंडी, दवा मंडी, कागज का व्यवसाय, रेशम का व्यवसाय, साड़ी का व्यवसाय इसी क्षेत्र के आसपास है यहां बैंक खुलने से व्यापारियों को बहुत ही राहत मिलेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6189


सबरंग