MENU

सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के अदाश्रीवास्तव 99 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर



 04/Aug/21

सेठ एम. आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर कैम्पस का सी.बी.एस.ई.बोर्ड परीक्षा में परिणाम शत-प्रतिशत रहा कक्षा 10 की इस परीक्षा में सभी छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुये। बाबतपुर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह के अनुसार विद्यालय की अदाश्रीवास्तव ने 99 प्रतिशतअं को के साथ प्रथम स्थान, हर्षिता गौतम, जाहन्वी सिंह, मृगांकअवी, प्रग्या बरनवाल, सुरभि सिंह एवं सान्वी अग्रवाल 94.8प्रतिशत के साथ द्वितीय व महिमा पाण्डेय 94.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं आगे भविष्य में सही विषय एवं सही करियर चुनने की सलाह दी। बजाज ने स्कूल के शिक्षकों की मेहनत के लिए उनकी सराहना करते हुये कहा कि शिक्षक व अभिभाव कों के सहयोग से बच्चों के जीवन में उपलब्धि सम्भव हो पाती है। साथ ही प्रबंध निदेश मनोज बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुन्दर बजाज, अनिल के.जाजो दिया एवं नरेन्द्र पाण्डेय ने भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8772


सबरंग