पांडेपुर चौराहे पर बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन अखिल भारतीय वैश्य एकता संघ व्यापार मंडल पंचकोशी रोड नई बस्ती के तत्वाधान में एक यातायत जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था और उसी के उपलक्ष में हमने आज वृक्ष लोगों में बांटे और पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहू बेटी से श्रुति जैन विशाल जैन अरुण वर्मा केशव गुप्ता संजय बाबा विनय गुप्ता अखिल भारतीय कपूर चंद्र साह रोहित साह व्यापार मंडल से राजीव वर्मा राजेश गुप्ता Rj अंकित इत्यादि लोग उपस्थित थे।