MENU

रामरेपुर गांव में कुएं में गिरी वृद्ध महिला कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने निकाला



 31/Jul/21

थाना क्षेत्र लालपुर पांडेपुर के अंतर्गत पहाड़िया के नजदीक रामरेपुर गांव में लगभग 35 फीट गहरे कुएं में एक 70वर्षीय वृद्ध महिला गिरने की सूचना मिलते ही चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम सहायक कमांडेंट स्वराज कमल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। कुएं की गहराई अत्यधिक होने के कारण जहरीली गैस की भी आशंका जताई जा रही थी। टीम द्वारा रोप के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ डीप डाइवर को कुएं के अंदर भेजा गया और रोप रेस्क्यू के माध्यम से,  एनडीआरएफ के रेस्क्युर्स द्वारा जान जोखिम मे डालते हुए और मुश्किलों का सामना करते हुए वृद्ध महिला के शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2098


सबरंग