MENU

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा जागृति अठवानी ने फाइनेंसियल मैनेजमेंट विश्व में 7वां रैंक हासिल कर इतिहास रचा



 31/Jul/21

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल 2019 बैच की छात्रा जागृति अठवानी ने फाइनेंसियल मैनेजमेंट में विश्व  में सातवां रैंक हासिल कर वाराणसी ही नहीं विश्व में इतिहास रचा है। स्कूल के चेयरमैन विनीत चोपड़ा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर होने वाले एसीसीए Association of Chartered Certified Accountants की फाइनेंशियल मैनेजमेंट परीक्षा में जागृति अठवानी ने भारत में दूसरा एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया।  यह उपलब्धि वाराणसी शहर के लिए एक मिसाल है । विद्यालय के चेयरमैन विनीत चोपड़ा एवं निदेशिका श्रीमती सुबीना चोपड़ा ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8638


सबरंग