महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की वर्तमान परिवेश में बदहाली की पर्याय बन चुकी है भाजपा सरकार।इस सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है। सरकारी निकम्मेपन की वजह से वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है।कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।कोरोना महामारी से बचाव के लिए बतौर रक्षा कवच प्रचारित टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है टीकाकरण में बदहाली जनता के सामने है। टीके की कमी से कई टीकाकरण केन्द्र बन्द हो गए हैं व कई स्वास्थ केंद्र बदहाली के कारण बन्द है।अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमराई हुई है। एम्बूलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर हैं,मरीजों की जान खतरे में है।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मरीज को लोग ट्राली रिक्शा पर ले जानो को मजबूर है।जनता की जिंदगी भगवान भरोसे चल रही है।पूरे काशी की सीवर व्यवस्था ध्वस्त हो गई है एक बरसात के बाद सड़को पर पानी का अंबार बहता है।जमीनी रूप से बदहाली का पर्याय बन चुकी है काशी।कल कारखानों से लेकर बंदरगाह तक बन्द पड़े है।माँ गंगा के समानान्तर एक नहर बनाकर माँ गंगा की धारा को खत्म करने का प्रयास इस जनविरोधी सरकार द्वारा किया जा रहा है।पूरा काशी अपराध की दहशत में जी रहा है एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से आमजनों की सांसे सांसत में है।लूट,हत्या,महिलाओं पर अत्याचार काशी में आम बात हो गया है।शासन झूठे आकड़ो में स्वम् की वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ रही है।वही जमीनी आंकड़े अत्यंत पीड़ादायक है। इस सरकार में किसानों के बाद नौजवानों के साथ भी धोखा किया है।खुद सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश-प्रदेश में बेरोजगारी की दर के रिकार्ड टूट चुके हैं।बेरोजगारी के इस दौर में स्वम् प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में हजारों नौकरियां बांटने का तमाशा हो रहा है जबकि आए दिन नौजवान धरना-प्रदर्शन कर रहे है और पुलिस उन पर लाठियां बरसा रही है। शासन-प्रशासन उनकी बात सुनना नहीं चाहता। काशी में विकास के नाम पर जनता को छला गया है। इस जनविरोधी सरकार का अंत आगामी 2022 के चुनाव में तय है और प्रदेश व काशी की जनता अब प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में बदलाव के लिए तैयार है,जिसका विगुल आगामी 9 अगस्त अगस्त क्रंति के अवसर पर पूरे प्रदेश में हर वार्डो,न्याय पंचायतो,में अंतर्गत कमेटी द्वारा ब्यापक स्तर पर पद यात्रा व प्रदर्शन किया जाना है,
वाराणसी की शहर की तीनों विधानसभा में क्रमश 9 अगस्त दछिणी विधानसभा,10 अगस्त को कैंट विधानसभा व 11 अगस्त को उत्तरी विधानसभा के वार्डो में किसान आंदोलन के समर्थन में व बेरोजगारी, महगाई के खिलाफ पद यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया जायेगा।।