बनारस रेल इंजन कारखाना के नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा 28 जूलाई बुधवार को स्थानीय सूर्य सरोवर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया कर किया सफाई । सफाई अभियान में विजय, उप महाप्रबंधक एवं नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा संगठन के कुशल नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सूर्य सरोवर परिसर का वृहद रूप से साफ-सफाई किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से प्लास्टिक कचरों का निस्तारण किया गया । इस अवसर पर संगठन के उप नियंत्रक बी.एल. नाग, सहायक नियंत्रक राजीव रंजन, रमेश श्रीवास्तव, मारकंडेय मिश्रा सहित काफी संख्या में वोलेंटियर्स ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार, पंकज श्रीवास्तव, मुकेश पासवान, बिजेन्द्र कुमार के साथ ही साथ जन सर्म्पक विभाग के कर्मचारियों ने भी इस स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया ।