MENU

डॉ.संजय राय के पैनल ने रेडक्रॉस प्रबंध समिति में लहराया परचम



 26/Jul/21

 रेडक्रॉस प्रबॅध समिति कार्यकारिणी के रविवार को हुए चुनाव में 10 लोग विजयी हुए। इनमें नौ निर्वाचित सदस्‍य एसीएमओ डा.संजय राय के पैनल है। सबसे अधिक मत डा.संजय राय को ही मिला। ये निर्वाचित सदस्‍य अब अपने ही बीच से चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सचिव व कोषाध्‍यक्ष का चुनाव करेगी।

रेडक्रॉस कार्यकारिणी का चुनाव रविवारको सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कचहरी स्थित राइफल क्‍लब में हुआ। इसमें डा.संजय राय और डा. सुनील मिश्रा के पैनलों से 14 लोग मैदान में थे। उनमें डा.संजय राय समेत उनके पैनल के नौ जबकि अपने पैनल से सिर्फ डा. सुनील मिश्रा ही चुनाव जीत सके। चुनाव में कुल 1119 मत पड़े। इनमें 518 आजीवन सदस्‍यों और लाइफ एसोसिएट के 601 वोट थे। चुनाव एडीएम सिटी गुलाब चन्‍द्र के देखरेख में सम्‍पन्‍न हुआ। सह चुनाव अधिकारी एसीएम चतुर्थ पुष्‍पेंद्र पटेल व बीएसए विनोद राय ने सहयोग किया। एडीएम सिटी ने विजयी सदस्‍यों को प्रमाण पत्र दिया।

किसकों कितना मत मिला

डॉं. संजय राय 759,विजय शाह 733,डॉ.एसएस गांगुली 731,जय प्रकाश  बालानी 729, डॉ.अजय अग्रवाल 724, वेदमूर्ति शास्‍त्री 694, विमल कुमार त्रिपाठी  693, कमल किशोर तिवारी 652, डॉ.पीके सिंह  640, डॉ.सुनील मिश्रा 589 मत मिले।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6776


सबरंग