MENU

आई टी छापेमारी के खिलाफ में आम आदमी पार्टी प्रदेशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन



 23/Jul/21

जिला मुख्यालय कचहरी वाराणसी पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में इकठ्ठा हुए और देश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल भारत समाचार और हिंदी समाचार पत्र दैनिक भास्कर के संस्थानों सम्वाददाता एवं कर्मचारियों के घरों पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारे जाने के विरोध में भाजपा की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से महा महिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौपा गया।

प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि सच दिखाने वाले मीडिया संस्थानों और उनके पत्रकारो पर छापे और मुकदमों की राजनीति करके सरकार मीडिया की आवाज को दबाने का पुरजोर प्रयास कर रही है! अभी हाल ही में भारत समाचार चैनल तथा दैनिक भास्कर जैसे बड़े और विश्वसनीय मीडिया संस्थानों के दफ्तर और पत्रकारो पर आय कर के छापे डलवाना अभिव्यक्ति की आजादी पर मीडिया की स्वतन्त्रता पर गहरा आघात है जो समाचार पत्र कोरोंना काल में देश की दुरव्यवस्था को दिखा रहे हैं उनपर तमाम सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करके सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है यह पूरी तरह से संविधान के अनुच्छेद 19(1)का उलंघन है भारत समाचार और दैनिक भास्कर जैसे मीडिया संस्थानों ने कोरोना काल में लोगों की दर्दनाक स्थिति को सबके सामने लाकर रखा है उन्होंने आक्सीजन के बिना तड़प कर मर रहे लोगों को दिखाया है उसके परिजनों की तकलीफ को दिखाया है उन्होंने देश की सच्चाई दिखाई है सरकार अपनी असफलताओं को मीडिया संस्थानों की आवाज को दबा कर छुपाना चाहती है ऐसे संस्थानों और उनमें काम कर रहे लोगों पर एकतरफ़ा दमनात्मक करवाई हो रही है! यह फ्री प्रेस पर सीधा हमला है |जनता के सामने सच बोलने के अधिकारों को छीनना भारत के समविधान के खिलाफ है इन घटनाओं से मीडिया की स्वतन्त्रता, नागरिक अधिकारों एवं भारतीय लोकतंत्र का अस्तित्व खतरे में आ गया है अतः आप से अनुरोध है कि तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए लोक तंत्र को बचाने के लिए जो भी आवश्यक कदम हो वे तुरंत उठाए |

जिला मीडिया प्रभारी श्री घनश्याम पांडे ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो की वास्तविकता, शासन प्रसाशन द्वारा किए गए आचरण एवं देश और प्रदेश के अंदर घटित होने वाली घटनाक्रमों को निष्पक्ष रूप से प्रसारित एवं प्रकाशित करने के कारण वर्तमान सरकार बौखला गई है।

और उक्त समाचार चैनल एवं अखबार के खिलाफ इन्कम टैक्स के छापे डलवा कर उन्हें विवश करना चाहती है लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ को निष्पक्ष रूप से कार्य करने से रोकना गलत है

पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आम आदमी पार्टी वाराणसी भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश की सरकार से यह मांग करती है कि इनकम टैक्स के छापे को रोक कर देश के लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं प्रतिष्ठित समाचार चैनल भारत समाचार और हिंदी अखबार दैनिक भास्कर को स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाय

प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडे, विनोद जैसवाल, जिला महा सचिव अखिलेश पांडे, रेखा जैसवाल, सारडा टंडन पल्लवी वर्मा स्वतंत्र सिंह पटेल रमेश पटेल अर्चना श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2700


सबरंग