MENU

अजय राय व कांग्रेस जनों ने बालिका का लिया हाल-चाल



 20/Jul/21

रोहनिया क्षेत्र के मुड़ादेव की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका जिसके साथ दुराचार व मारपीट हुआ है। बालिका बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती है। पूर्व विधायक अजय राय व कांग्रेस जनों में बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुँचकर बालिका का हाल चाल जाना।

बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुँच बालिका का हाल-चाल जानने व परिजनों से मिलने के बाद पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की पूरे प्रदेश में सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर दम तोड़ चुकी है। महिलाओं बच्चीयों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। इसका साफ मतलब यह है की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । ट्रामा सेंटर में बच्ची को देखे है हम ईश्वर से प्रार्थना करते है की बिटिया जल्द स्वस्थ हो जाये व शासन से मांग करते है की इस प्रकरण में लीपापोती न करते हुए उचित कार्यवाही किया जाए व बालिका का सम्पूर्ण इलाज सरकार कराए व बिटिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले।

पूर्व विधायक अजय राय,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,शैलेन्द्र सिंह,पंकज सिंह डब्लू,अनुराधा यादव,ऋतु पाण्डेय,विश्वनाथ कुँवर, चंचल शर्मा, लालजी यादव , आन्नद पाठक,दिलीप सोनकर,आसिष केशरी,रामजी गुप्ता,राजू गुप्ता,आदि लोग उपस्थिति रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3442


सबरंग