MENU

बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन ने आदिवासियों में बाटा कपड़ा



 19/Jul/21

बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन के कपड़ा बैंक के बैनर तले आज चंदौली के चकिया के पहाड़ी क्षेत्र में 1200 सेट कपड़ा आदिवासी लोगों को बांटा गया आज भी जरूरतमंद पहाड़ों के बीच में दिखे जो एक एक कपड़े के लिए लड़ रहे थे बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन आगे भी इसी तरह सच्चे जरूरतमंदों को ढूंढेंगी और उनकी मदद करेगी।

आज के कार्यक्रम के संयोजक अनिल सर थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल जैन, श्रुति जैन ,श्वेता अग्रवाल सोनू गुप्ता, सोनू अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल , यश अग्रवाल, श्रेयांश जैनआदि लोग उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8232


सबरंग