MENU

भाजपा मंडल रामनगर के लक्ष्मण आचार्य ने किया रोड का शिलान्‍यास



 13/Jul/21

चुंगी के सामने से महावीर घर के सामने तक तथा जनकपुर उत्सव वाटिका से राष्ट्रीय राजमार्ग कटेसर चुंगी तक हम सभी के गार्जियन एवं प्रेरणा स्रोत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य माननीय लक्ष्मण आचार्य के द्वारा 2850 मीटर पिच रोड जिसकी लागत लगभग 223.37 लाख रुपये का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया जो कोदोपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा क्षेत्र की जनता के लिए विकास का एक नया रास्ता बनेगा रोड बन जाने से बहुत राहत होगी जो शिलान्यास के दौरान विधायक लक्ष्मण आचार्य जी ने कहा दोनों सड़क के बनने से क्षेत्र की जनता को बरसात के दिन में कीचड़ व पानी के जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी हमारे सरकार की मंशा है की नीति के साथ कार्य करने की नियत भी साफ होनी चाहिए साथ ही कहा विकास पुरुष माननीय मोदी जी के 7 वर्ष एवं माननीय योगी जी के 4 वर्षों में जो विकास की गति बढ़ी है पिछले 70 साल के शासन में नही हुई थी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह सभासद नंद लाल चौहान संतोष द्विवेदी सर्वेन्द्र विक्रम सिंह सुरेश बहादुर सिंह जितेंद्र पाण्डेय मनोज यादव रामनरेश सोनकर अशोक जयसवाल मुन्ना निषाद रितेश पाल हरिशंकर सिंह राजेंद्र शंकर पटेल विनोद पटेल कन्हैया लाल लल्लन सोनकर अजय सेठ रंगनाथ सोनकर अजित सिंह राजकुमार सिंह सुनील गुप्ता राजन पाठक संजय बाल्मीकि शिव कश्यप राही धीरेंद्र प्रताप सिंह भैया लाल सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने किया एवं संचालन जितेंद्र पाण्डेय ने किया धन्यवाद ज्ञापन सभासद राम नरेश सोनकर ने किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8990


सबरंग