MENU

मन्दिर क्षतिग्रस्त होने से सपा कार्यकर्ताओ में आक्रोश



 03/Jul/21

वाराणसी के द्वारा बेनिया तिराहे के पास मंदिर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था । जिसके निर्माण के लिये स्थानीय प्रशासन से सपा नेता संदीप मिश्रा ने मांग किया था। शनिवार के दिन सपा नेता के बेनिया तिराहे पर धरना देने की सूचना मिलते ही तत्काल समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा मौके पर पहुँचे व चौकी इंचार्ज पान दरिबा से बात कर क्षतिग्रस्त मंदिर को अविलंब बनाने हेतु नगर आयुक्त गौरांग राठी को भी नगर निगम प्रशासन की इस कार्यवाही के बारे में अवगत कराया।

विष्णु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम-वाराणसी के द्वारा बेनिया तिराहे के पास मंदिर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और प्रशासन ने आश्वासन भी दिया था कि रात्रि में कार्य कराया जाएगा परन्तु कार्य ना होने की स्तिथि में मंदिर को सिर्फ पेड़ व क्षड़ से बांध दिया गया जिससे पेड़ व मंदिर दोंनो को ही नुकसान है इस बाबत वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी जी से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर को यथावत स्तिथि में करा दिया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1793


सबरंग